मुंबई/बॉलीवुड, खबासपेशल न्यूज़, चारुल शर्मा, 6-फरवरी’2019: पिछले कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स की तस्वीर वायरल हो रही है। अनुष्का के फैंस को यह तस्वीर बहुत पसंद भी आ रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद खुद जूलिया माइकल्स ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अनुष्का हम शायद ट्विन्स हैं.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके बच्चों को भी ऑनलाइन गेम खेलने की लत तो नहीं, हो जाएं सावधान
आपको बता दें, अनुष्का शर्मा की जूलिया माइकल्स के साथ नजर आ रही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। अनुष्का और जूलिया के चेहरे पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं दिख रहा है। यह दिनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी नजर आ रही है.
जूलिया माइकल्स के बाद अब अनुष्का शर्मा ने भी इस तस्वीर पर अपनी राय साझा की है। अनुष्का शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए रीट्वीट किया कि ‘OMG YES!! मैं तुम्हें कब से ढूंढ रही थी, और हमारे जैसे पांच और कौन है.
यह भी पढ़ें: इस तरह सिर चढ़कर बोल रहा है प्रियंका का जादू, कार्यकर्ताओं के लिए तीन बार उतारी अपनी..
My hair suits this Australian summer ✌🏻 pic.twitter.com/kiC9h5CvhZ
— ᴊᴜʟɪᴀ ᴍɪᴄʜᴀᴇʟs 🇮🇳❤️ (@CozIGotIssues) February 2, 2019
वैसे अनुष्का शर्मा ने जो ट्वीट किया है उनका संदर्भ यह होता हैं कि दुनिया में एक व्यक्ति जैसे दिखने वाले सात लोग होते हैं। अनुष्का और जूलिया ने एक दूसरे को ढूंढ लिया है। बाकी और कहां है। आपको बता दें, जूलिया माइकल पेशे से सिंगर है वो वहीँ अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है.
यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत अर्द्धसैनिक बलों में 76,578 पदों पर निकली बंपर नौकरियां
हाल ही में अनुष्का शर्मा छुट्टियां मनाकर पति विराट कोहली के साथ मुंबई लौटी है। यह दिनों न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। इस खास हॉलिडे की कई तस्वीरें अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया.
OMG YES!! 😲 I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life 😂 https://t.co/SaYbclXyXt
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019
हाल ही में अनुष्का शर्मा जीरो में दिखाई दी थी। एक दमदार किरदार के साथ उन्होंने ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही लेकीन उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
================================================
सिर्फ एक क्लिक करके पढ़े आज की सभी बड़ी खास खबरें : क्लिक करें
महिला से दुष्कर्मयहाँ क्लिक करें और देखें बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर ख़बरें : बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
कहीं आपके बच्चों को भी ऑनलाइन गेम खेलने की लत तो नहीं, हो जाएं सावधान