नई दिल्ली, खबरस्पेसल न्यूज़: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न केपटाउन टेस्ट में फ्लॉप होना महंगा पड़ा.
आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 947 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए 881 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय कप्तान कोहली को 13 अंको का नुकसान हुआ और अब 880 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर खिसक गए.
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी 25 अंकों का नुकसान हुआ और अब उनके 848 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। 885 अंकों के साथ कीवी कप्तान केन विलियमसन चौथे स्थान पर है.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। रबाडा ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाए और शीर्ष स्थान हासिल किया.
22 वर्षीय रबाडा को पांच अंक का फायदा मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सिडनी टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए पांच अंकों का नुकसान हुआ और अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमशः 861 व 830 अंकों के साथ तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 814 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद रबाडा ने कहा, ‘विश्व में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनना स्पेशल है। बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। आप जब खेल खेलना शुरू करते हैं तो इसका सपना देखते हैं। क्रिकेट एक टीम खेल है और मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया.
निजी तौर पर इस साल की शुरुआत बेहतरीन रही। उम्मीद करता हूं कि इसे जारी रख सके।’ वहीं भारतीय तेज गेंदबाज ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की और अब वह 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रबाडा दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज हैं, जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनसे पहले ऑब्रे फॉकनर, हफ टेफील्ड, पीटर पॉलक, शॉन पॉलक, डेल स्टेन और वेर्नोन फिलेंडर नंबर-1 बने थे। रबाडा के टीम साथी वेर्नोन फिलेंडर ने टॉप-20 टेस्ट गेंदबाजों में वापसी की है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को 67 अंकों का भारी फायदा हुआ है, जिसके बाद वह 12वें से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद टीम इंडिया 209 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रन की बढ़त मिली.
हालांकि, चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 135 रन पर ऑलआउट हो गई.